Sat. Jan 4th, 2025

राघवेंद्र मिश्र के नेतृत्व में भुगतान की समस्या को लेकर प्रधान बैठे धरने पर/खण्ड विकास अधिकारी के आश्वासन पर प्रधानों ने धरना किया खत्म

सिद्धार्थनगर/दिनाँक 19 जुलाई 2023

रागजवेंद्र मिश्र के नेतृत्व में भुगतान की समस्या को लेकर प्रधान बैठे धरने पर/खण्ड विकास अधिकारी के आश्वासन पर प्रधानों ने धरना किया खत्म

सिद्धार्थनगर। आज नौगढ़ विकाशखण्ड नौगढ़ ब्लॉक के प्रधानसंघ अध्यक्ष राघवेंद्र मिश्रा एफटीओ डिलीट करने व भुगतान न किये जाने को लेकर सभी प्रधान धरने पर बैठ गए,सूत्रों की माने तो असली विवाद का जड़ एफटीओ बनाने को लेकर मामला सुर्खियों में आ गया।वही खण्ड विकास अधिकारी अरुण कुमार पांडेय ने त्वरित मामले को संज्ञान में लेकर धरने पर बैठे प्रधान से मिलकर मामला को शांत करवाया।

असल मे यह मामला एफटीओ बनाये जाने व डिलीट करने का है,भुगतान को लेकर बड़े बाबू से कहा सुनी में मामला तूल पकड़ लिया,जिसको लेकर प्रधानसंघ के ब्लॉक अध्यक्ष राघवेंद्र मिश्रा ने बड़े बाबू पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है।

इस मामले को जब नौगढ़ ब्लॉक में तैनात बडे बाबू से बात किया तो उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा कोई भी भुगतान से संबंधित एफटीओ डिलीट नहीं किया गया है,और न ही किसी के प्रति हमने कोई भी अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है। उन्होंने बताया कि प्रधान संघ द्वारा मुझसे एफटीओ डिलीट के संबंध में पूरी जानकरी ले लेते और तब शिकायत करते तो ठीक रहता। उन्होंने कहा कि प्रधानसंघ द्वारा लगाए गए सारे आरोप और शिकायत बेबुनियाद हैं।

वहीं इस मामले में जब खण्ड विकास अधिकारी नौगढ़ अरुण कुमार पांडे से जानकारी लिया गया तो उन्होंने बताया कि मामला हमारे संज्ञान में है, जांच करने के बाद जो भी तथ्य सामने आयेगा, उचित कार्यवाही की जाएगी।

Related Post