गणपति बप्पा के जागरण कार्यक्रम के भजनों पर झूमें दर्शक ,स्थानीय कलाकारों ने विखेरा अपने मधुर स्वर का जलवा
न्यूज़ 17 इंडिया ब्यूरो विश्वामित्र मिश्रा की रिपोर्ट..
महराजगंज I बृजमनगंज में गणपति शक्ति ग्रुप गल्ला मंडी द्वारा गणपति बप्पा का चौकी जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बृजमनगंज के स्थानीय कलाकारों द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया और उनके गानों पर मौजूद सभी लोग पूरी रात झूमते रहे।कार्यक्रम में विधायक फरेन्दा बजरंग बहादुर सिंह के भतीजे प्रदीप उर्फ सिंटू सिंह भी पहुंचे जिन्हें कमेटी द्वारा विधायक का फोटो चिन्ह के रूप में भेंट कर सम्मानित किया गया।भाजपा के वरिष्ठ नेता योगेन्द्र यादव, राकेश जायसवाल,सपा के वरिष्ठ नेता दिलीप चौधरी को भी कमेटी द्वारा भगवान गणेश का फोटो देकर सम्मानित किया गया।
इस जागरण कार्यक्रम में बृजमनगंज के स्थानीय कलाकार रवि वर्मा ,पप्पू लाल यादव ,आर्यन जायसवाल,सुनीता यादव का जलवा रहा और उनके द्वारा गाये गये गानों पर लोग पूरी रात झूमते रहे और पूरा माहौल गणपति बप्पा के नारों से गूंजता रहा। बारिश के बाद भी लोगों की भारी भीड़ मौजूद रही। गणपति बप्पा के दरबार को सजाने में गणपति शक्ति ग्रुप के मेम्बर लकी वर्मा,रितेश जायसवाल, धनंजय जायसवाल गोविंद वर्मा कान्हा वर्मा शिवा जायसवाल सतीश मोदनवाल अरविन्द श्रीवास्तव, विक्की गुप्ता दीपांकर शर्मा, शीला जायसवाल, सुषमा जायसवाल,प्रिया वर्मा, ज्योति वर्मा,सलोनी मोदनवाल,अनु जायसवाल,निधि जायसवाल,सोनी जायसवाल,रोली मोदनवाल अर्चना जायसवाल
अनीता मोदनवाल का अहम योगदान रहा।इस दौरान आशीष जायसवाल,लालचन्द जायसवाल, शिवा जायसवाल, बबलू जायसवाल, सौरभ जायसवाल,करन चौधरी,सूरज सिंह,रमेश जायसवाल, गोविन्द वर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।