Thu. Jan 16th, 2025

गणमान्य व्यक्ति एवं पार्षदगण के साथ धर्मशाला बाजार में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के लिए जनसंपर्क किया गया..

/दिनाँक–12/02/2022

गणमान्य व्यक्ति एवं पार्षदगण के साथ धर्मशाला बाजार में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के लिए जनसंपर्क किया गया..

blank blank

गोरखपुर । महापौर सीताराम जायसवाल, उपसभापति ऋषि मोहन वर्मा एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता भानु प्रकाश मिश्रा ने मतदाता प्रेरित अभियान के तहत आज धर्मशाला, हुमायूंपुर उत्तरी, पुर्दिलपुर, दीवान बाजार, अली नगर वार्ड के पार्षदगण एवं नागरिकों के साथ बैठक की तथा धर्मशाला बाजार में जनसंपर्क कर शहर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया। इस दौरान नगर महापौर सीताराम जायसवाल ने कहा कि प्रथम चरण के मतदान में भाजपा के पक्ष में भारी मतदान हुआ है और यह इस बात को प्रमाणित करता है कि आम जनमानस भाजपा की नीतियों और उसके द्वारा किये गये कार्यों से पूर्णतया सन्तुष्ट है। आम जनमानस को अब शान्ति और विकास चाहिए। वह दंगे और दबंगई दिखाने वाले दलों को उत्तर प्रदेश में दोबारा मौका नही देना चाहती है। वहीं सभी विपक्षियों के चेहरे लटक गये हैं और वे अभी से ही इवीएम को दोष देना शुरू कर दिये हैं, जो उनमें व्याप्त निराशा का परिचायक है।

जनसंपर्क कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्षद बबलू गुप्ता, पंजाबी एकेडमी के सदस्य जगनैंन सिंह (नीटू) ,व्यापारी नेता गोपाल दास अग्रवाल,पार्षद राधेश्याम रावत, पार्षद आलोक सिंह बिसेन, हिंदू युवा वाहिनी के महानगर सह संयोजक राजेश सोनकर,पार्षद जितेंद्र चौधरी (जीतू ), जितेंद्र अग्रवाल (जीतू),मंजीत विश्वकर्मा, अजय गुप्ता समेत सैकड़ों विशिष्ट जन उपस्थित थे इस दौरान लगभग 354 लोगों से जनसम्पर्क कर उनसे भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की गयी।

(भाजपा मीडिया प्रभारी गोरखपुर)

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464