Mon. Apr 21st, 2025

#गाँव की समस्या का समाधान गाँव में/के तहत विधायक ने बुढनईया में किया “चौपाल”

सिद्धार्थनगर/दिनाँक 08 जून 2023

#गाँव की समस्या का समाधान गाँव में/के तहत विधायक ने बुढनईया में किया “चौपाल”

सिद्धार्थनगर। #गाँव की समस्याओं का समाधान गाँव में ही के तहत आज बुढ़नईया में विकशखण्ड जोगिया में आयोजित “चौपाल” में शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने उपस्थित जनता से सीधे संवाद किया। उन्होंने ग्राम चौपाल कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उसके निदान हेतु आवश्यक पहल करते हुए उनको आश्वस्त किया।

विधायक ने कहा कि हमारा मकसद “ग्राम चौपाल” कार्यक्रम के माध्यम से क्षेत्रवासियों से सीधे संपर्क स्थापित कर उनके क्षेत्र की समस्याओं का निदान करना यही हमारी  प्राथमिकता है।

आज के इस चौपाल कार्यक्रम में कुलदीप चौधरी,ललन चौधरी, शिवसागर चौहान, राजकुमार चौहान, महेन्द्र चौधरी,बिक्रम चौहान,शहबान,धर्मेंद्र गौड़, इंद्रजीत चौधरी, कृष्णा चौधरी एवं अन्य सम्मानित जनों की उपस्थिति रही। विधायक के साथ उनके सहयोगियों,शुभचिंतकों तथा अपना दल (एस) बीजेपी एवं निषाद पार्टी के सम्मानित कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी रही। विधायक ने चौपाल में उपस्थित सभी लोगो के प्रति आभार व्यक्त किया है…

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471