Sat. Jan 4th, 2025

“गाँव की समस्या गाँव में समाधान” के 01वर्ष पूर्ण होने के प्रथम वर्षगांठ पर कार्यक्रम आयोजित किया गया

सिद्धार्थनगर 30 दिसम्बर 2023

“गाँव की समस्या गाँव में समाधान” के 01वर्ष पूर्ण होने के प्रथम वर्षगांठ पर कार्यक्रम आयोजित किया गया

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे ग्राम चौपाल “गाँव की समस्या गाँव में समाधान” कार्यक्रम का 01वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम का सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में लोहिया कलाभवन में द्वीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार ने सांसद जगदम्बिका पाल को बुके देकर स्वागत किया। ग्राम चौपाल “गाँव की समस्या गाँव में समाधान” कार्यक्रम का 01 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने कहा कि सभी अधिकारीगण ग्राम प्रधानो द्वारा सरकार की विभिन्न योजनाओ का लाभ पात्र लोगो को दिलाकर सफल बनाने का कार्य किया गया है इसके लिए बधाई पात्र है। सभी ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा व ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है जिसमें केन्द्र/प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ पात्र लाभार्थियों को दिया जा रहा है तथा उनकी समस्याओ का मौके पर ही निस्तारण कराया जा रहा है। जनपद में 636 अमृत सरोवर का निर्माण हो रहा है। गांव का विकास तभी संभव है जब गांव के अन्तिम व्याक्ति को योजनाओ का लाभ मिले।

ग्राम चौपाल ग्रांव की समस्या गांव में समाधान कार्यक्रम का 01 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्री जयेन्द्र कुमार ने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार ग्राम चौपाल का आयोजन कर लोगो की समस्याओ का समाधान कराया जा रहा है। जो पात्र लाभार्थी केन्द्र/प्रदेश सरकार से बंचित रह गये है उन्हें योजनाओ का लाभ दिलाकर उनके जीवन स्तर में सुधार लाने का काम किया जा रहा है। जनपद में स्वयं सहायता समूह की महिलाओ द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है। उनको विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। मनरेगा श्रमिक श्रम विभाग में अपना रजिस्ट्रेशन कराकर श्रम कार्ड बनवा ले जिससे श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओ का लाभ मिल सके तथा कोई भी पात्र लाभार्थी छूटने न पाये। मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम प्रधानो को निर्देश देते हुए कहा कि गांव की साफ-सफाई व्यवस्था ठीक रखे।

इस अवसर पर सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार द्वारा खण्ड विकास अधिकारी नौगढ़ अरूण कुमार पाण्डेय, खण्ड विकास अधिकारी शोहरतगढ़ कृतिका अवस्थी, खण्ड विकास अधिकारी मिठवल सतीश सिंह, खण्ड विकास अधिकारी भनवापुर आलोक दत्त उपाध्याय, सहायक विकास अधिकारी, नौगढ़, उसका बाजार, बर्डपुर, डुमरियागंज एवं भनवापुर,14 ग्राम विकास अधिकारी/ग्राम पंचायत अधिकारी, 14 ग्राम प्रधान तथा 10 मनरेगा के कर्मचारियों तथा बेहतर कार्य करने वाली स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।blank

इस अवसर पर सांसद डुमरियागंज प्रतिनिधि एस0पी0अग्रवाल,ब्लाक प्रमुख नौगढ़ प्रतिनिधि राजेश मिश्र, डीडीओ गोपाल प्रसाद कुशवाहा, पीडी नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, डीसीमनरेगा रविशंकर पाण्डेय, डीसी एनआरएलएम योगेन्द्र लाल भारती, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान व अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Related Post