Fri. Jan 31st, 2025

गाजियाबाद के मुरादनगर में शमसान की छत ढहने से 25 लोगो की मौत से जुड़े सरकारी मुलाजिम हुए अरेस्ट,ठेकेदार अजय त्यागी फरार

ब्रेकिंग न्यूज़/गाज़ियाबाद-मुरादनगर

गाजियाबाद के मुरादनगर में शमसान की छत ढहने से 25 लोगो की मौत से जुड़े सरकारी मुलाजिम हुए अरेस्ट,ठेकेदार अजय त्यागी फरार

उत्तरप्रदेश के सी.एम योगी आदित्यनाथ ने दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्यवाही के दिये है निर्देश—।

गाजियाबाद में हुए श्मसान हादसे के सरकारी मुलाजिम हुए अरेस्ट

गाजियाबाद में शमसान की छत ढहने से 25 लोगो की मलबे में दबकर हो गई थी मौके स्थल पर ही मौत ।

25 मौतों के जिम्मेदार अधिकारी हुए गिरफ्तार।

ई0ओ0 निहारिका सिंह गिरफ्तार की गई।

जेई चंद्रपाल सिंह को किया गया गिरफ्तार।

सुपरवाइजर आशीष को पुलिस ने किया अरेस्ट।

ठेकेदार अजय त्यागी मौका पाकर हुआ फरार ।

पुलिस की टीम कर रही है ठेकेदार अजय त्यागी की जल्द गिरफ्तारी के लिए खोज।
———————————————-
मुरादनगर के श्‍मशान घाट पर जिस बरामदे का गिरा था लिंटर, हाल ही में हुआ था उसका निर्माण।

श्‍मशान घाट की मरम्‍मत के लिए 50 लाख में टेंडर लेने वाला ठेकेदार मौका देखते ही हुआ फरार।

नगर पालिका के चेयरमैन ने कहा था कि शमशान घाट के लिंटर की छत के निर्माणकार्य में हुआ है घटिया मैटेरियल्स का इस्‍तेमाल।

(लखनऊ से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक राजकुमार मिश्रा की रिपोर्ट)

Related Post