ब्रेकिंग न्यूज़/उत्तरप्रदेश-परिवहन विभाग दिनाँक-30-07-020
गाड़ी चलाते हुए फोन पर बात की तो लग सकता है पहली बार में 1हजार/ दूसरी बार में10 हजार तक का जुर्माना, योगी कैबिनेट का फैसला।
उत्तर प्रदेश में गाड़ी चलाने के दौरान मोबाइल पर बात करना महंगा पड़ेगा. अगर आप दो पहिया और चार पहिया गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात करते हैं तो पहली बार एक हजार और दूसरी बार 10 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा. उत्तर प्रदेश मोटरयान नियमावली के तहत बढ़ी हुई दर से जुर्माना लगाए जाने का शासनादेश गुरुवार को जारी कर दिया गया।
प्रदेश सरकार यातायात नियमों का पालन कराने को लेकर सख्त हो गई है। जनसंख्या और आर्थिक विकास में वृद्धि के कारण वाहनों की संख्या में अत्यधिक बढ़ोतरी की वजह से दुर्घटनाओं में वृद्धि होने और अपार जनधन की क्षति हो रही है।
इस पर अंकुश लगाने के लिए परिवहन विभाग ने शुल्क वृद्धि के लिए सरकार के पास प्रस्ताव भेजा था। कैबिनेट ने मंगलवार को इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
1) अब वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने पर पहली बार में 1,000 और दोबारा में 10,000 रुपये का जुर्माना लगेगा।
2) बगैर हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने पर 1000 रुपये।
3) दोपहिया वाहन पर दो से अधिक सवारी होने पर 1000 रुपये।
4)एंबुलेंस, दमकल या किसी इमरजेंसी वाहन को मार्ग न देने पर 10,000 रुपये।
5) शांत क्षेत्र में हॉर्न बजाने पर पहली बार 1000, दोबारा में 2000 रुपये।
6) बगैर वैध बीमे का वाहन चलाने पर पहली बार 2000 और दोबारा में 4000 रुपये।
7) सीट बेल्ट न लगाने पर 1000 रुपये।
8)पार्किंग नियमों का उल्लंघन करने पर पहली बार में 500 और दोबारा में 1000 रुपये।
9)बगैर वैध ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने पर 5000 रुपये
10) डीएल के लिए अयोग्य घोषित होने के बाद भी लाइसेंस के लिए आवेदन करने पर 10,000 रुपये
11) सार्वजनिक स्थान पर गति सीमा के उल्लंघन पर हल्के वाहन के लिए 2000, भारी वाहन के लिए 4000 रुपये।
12) सड़क सुरक्षा नियमों के विपरीत वाहन चलाने पर 10,000 रुपये।
13) सरकार की अनुमति के बगैर रेस या ट्रायल में भाग लेने पर पहली बार में 5000 दोबारा में 10,000 रुपये।
14) सड़क सुरक्षा के लिए खतरा होने वाला रोग होने के बावजूद वाहन चलाने पर पहली बार 1000, दोबारा में 2000 रुपये।
15) अधिकारी की बात न मानने या कार्य में बाधा डालने पर 2000 रुपये।
16) परमिट से अधिक सवारी बैठाने पर प्रति सवारी 200 रुपये।
17) तय भार से अधिक वाहन चलाने पर 20,000 रुपये।
18) बगैर परमिट व नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने पर 10,000 रुपये।
19) दूसरे वाहन का पंजीयन नंबर लगाने पर पहली बार 5000, दोबारा में 10,000 रुपये।
20)पंजीयन नंबर सही तरीके से न दिखाने या छिपाने पर पहली बार में 5000, दोबारा में 10,000 रुपये।
21) बगैर पंजीयन या रद्द पंजीयन पर वाहन चलाने पर पहली बार में 5000, दोबारा में 10,000 रुपये।
22) अवैध स्वस्थता (फिटनेस) प्रमाण पत्र पर पहली बार में 5000, दोबारा में 10,000 रुपये।
23) वाहन की तौल कराने से मना करने या माल उतारने से इनकार करने पर 40,000 रुपये।
24) नियमों के विपरीत पंजीकरण करने पर पहली बार 5000, दोबारा में 10000 रुपये।
25) नियमों के विपरीत स्वस्थता प्रमाण पत्र जारी करने पर पहली बार 5000, दोबारा में 10000 रुपये।
26) वाहन में अनधिकृत परिवर्तन करने पर प्रति परिवर्तन 5000 रुपये।
27) नियम विरुद्ध वाहन बेचने पर एक लाख रुपये।
*सभी लोगो से निवेदन है की वाहन चलाते समय नियम का पालन करें।*
*जनहित में जारी*