दिनांक 09 मई 2022
गुरू गोरखनाथ विद्यापीठ,भरोहिया पीपीगंज में आज महाराणा प्रताप की जयंती पर कार्यक्रम का आयेाजन किया गया
गुरू गोरखनाथ विद्यापीठ,भरोहिया पीपीगंज में आज दिनांक 09 मई 2022 को इतिहास में वीरता, शौर्य त्याग, पराक्रम और दृढप्रण के लिये महाराणा प्रताप की जयंती हर्षाेल्लास के साथ मनाई गई। सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वन्दना के साथ किया गया।
इसके उपरान्त प्रधानाचार्य मनीष कुमार दूबे ने महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर पुष्प अर्पित किया। महाराणा प्रताप के जीवन चरित्र पर कक्षा 10 के छात्र आदित्य श्रीवास्तव एवं कक्षा 12 की छात्रा शताक्षी त्रिपाठी ने प्रकाश डाला।
तदोपरान्त विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष कुमार दूबे ने अपनें सम्बोधन मे कहा कि महाराणा ने उस समय मुगल साम्राज्य के खिलाफ बहादुरी से लड़ाई लड़ी जब दूसरे राजाओं ने अकबर की अधीनता को स्वीकार कर लिया था। महाराणा प्रताप ने मुगल साम्राज्य के विस्तार वाद के खिलाफ हल्दीघाटी की लड़ाई लड़ी। महाराणा प्रताप के जीवन से प्रेरणा लेकर हमें अपने जीवन में उन्नति के पथ पर अग्रसर होना होगा। देश के प्रति सच्ची श्रद्धा, सच्चा समर्पण अगर सीखना हो तो महाराणा प्रताप से बेहतर प्रेरणास्रोत कोई नही हो सकता है।
इस अवसर पर आषुतोश, सन्दीप, दुर्गेश, कुलदीप, सत्यप्रकाश,अजय सहित समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्रायें मौजूद रहे।