सिद्धार्थनगर/दिनांक 29 जनवरी 2024
गैरइरादतन हत्या का आरोपी/ ₹15,000 का इनामिया 01अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे
थाना मोहाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता/गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में “अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान” के तहत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मोहाना के द्वारा आज दिनांक 29.01.2024 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 125/2023 धारा 304/323/504/506/325 भा0द0वि0 में वांछित ₹15,000 का इनामिया 01 नफर अभियुक्त को कुड़ा नदी पुल के पास से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण–अशोक कुमार पुत्र खदेरू निवासी बस्तिया थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–थानाध्यक्ष जीवन त्रिपाठी थाना मोहाना,उ0नि0 सुधीर कुमार त्रिपाठी थाना मोहाना, हे0का0 शैलेन्द्र गिरी थाना मोहाना,का0 सिद्धार्थ सिंह थाना मोहाना,का0 नितिन पाठक थाना मोहाना।