सिद्धार्थनगर 30 जुलाई 2024
गैर मान्यता प्राप्त मदरसो के बच्चो को बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलो में कराये नामाकन- जिलाधिकारी
गैर मान्यता प्राप्त मदरसो के बच्चो को बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलो में नामाकन कराये जाने के संबध में जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 की अध्यक्षता एवं अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर की उपस्थिति में में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई,बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद के समस्त तहसीलो में कुल 314 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में नजदीकी प्राथमिक विद्यालय में खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से नामांकन कराये। समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी बच्चो एवं अभिभावको को जागरूक करते हुए नामांकन कराये। कोई भी शिक्षक द्वेश की भावना नही रखेंगे। शिकायत मिलने पर संबधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी, जिलाधिकारीने समस्त उपजिलाधिकारी,क्षेत्राधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि अभिभावको को जागरूक कर नामांकन कराये तथा प्रतियोगिता आयोजित कराकर उन्हे पुरस्कृत करे।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तन्मय, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, व अन्य संबधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।