ब्रेकिंग-न्यूज़/गोंडा
दिनाक-25-07-020
गोंडा से अगवा किये गए बच्चे को अपराधियो के चंगुल से पुलिस ने छुड़ाया, पुलिस मुड़भेड़ में अपराधियो को किया गिरफ्तार,अपहरण में प्रयुक्त आल्टो कार,एक 32 बोर की पिस्टल ,दो अदद 315 बोर तमंचा बरामद
लखनऊ से डॉ विरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
जनपद गोंडा के कर्नलगंज क्षेत्र से सनसनीखेज ढंग से 6 साल के बच्चे का अपहरण कर 4 करोड़ की फिरौती मागने वाले गिरोह को पकड़ने में मिली कामयाबी, अगवा किये बच्चे को अपराधियो के चंगुल से सकुशल छुड़ाया
ADG L&O और IG STF के निर्देशन में आज दिनाक 25/07/2020 को जनपद गोंडा के कर्नलगंज क्षेत्र से सनसनीखेज ढंग से 6 साल के बच्चे का अपहरण कर 4 करोड़ की फिरौती मांगने वाले गिरोह के-
1-सूरज पांडे पुत्र राजेंद्र पांडे निवासी शाहपुर थाना परसपुर जनपद गोंडा हाल मुकाम सकरोरा थाना करनैलगंज जनपद गोंडा (2 )छवि पांडे पत्नी सूरज पांडे पता उपरोक्त 3-राज पांडेय s/o राजेन्द्र पांडेय पता-उपरोक्त (4)उमेश यादव पुत्र रमाशंकर यादव निवासी सकरोड़ा पूर्वी थाना करनैलगंज जनपद गोंडा (5)दीपू कश्यप पुत्र राम नरेश कश्यप निवासी सोनवारा थाना करनैलगंज जनपद गोंडा ,एसटी एफ एवं जनपद गोंडा पुलिस के साथ मुठभेड़ में गिरफ्तार।
दो बदमाश दीपू और उमेश घायल।अपह्रत बालक सकुशल बरामद।अपहरण में प्रयुक्त आल्टो कार,एक 32 बोर की पिस्टल ,दो अदद 315 बोर तमंचा बरामद।