अयोध्या,दिनांक 09 नवंबर 2024
गोपाष्टमी के पर्व पर तमाम साधू संतो द्वारा गौमाता की सेवाकर जगत कल्याण के लिए की पूजा अर्चना
अयोध्या: गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय गौ संरक्षक दल एवं तमाम साधू संतो के द्वारा पूजा अर्चना किया गया,तथा गौ माता को फल, मीठा, हरा साग, धूप, आरती, चंदन बंधन करके पूजित किया गया। इस शुभ अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय गौसंरक्षक दल श्री श्री 1008 हनुमान गढ़ी महंत बजरंग दास जी महराज,राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्थापक राष्ट्रीय गौ संरक्षक दल सुरभि गौशाला के संस्थापक जगद्गुरु रघुनाथ दैशिक आचार्य जी महाराज, श्री हनुमानगढ़ी के पुजारी महंत जय मंगलदास,श्री प्रेममूर्ति कृष्णकांत दास जी महाराज,श्री देवदासजी महाराज राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राष्ट्रीय गौ संरक्षक दल श्री शिव सक्सेना,रामानंद दासजी, श्रीसत्यम दासजी,श्री वेदांताचार्यजी महाराज के अलावा अनेक साधू संत एवं महंत की उपस्थिति में गौ माता की विध-विधान पूर्वक पूजा अर्चना की गई। इस पूजन के अवसर पर सभी भक्तों का भरपूर सहयोग पूर्णरूप से बना रहा।
इस अवसर पर उपस्थिति तमाम साधू संतो ने पूरे विश्व के लिए मंगल कामना की,सभी भक्तों का गोपाल कृष्ण व गौमाता सदा रक्षा करें,बल बुद्धि प्रदान करें, बाल गोपाल सुखी रहें,तथा धनलक्ष्मी से परिपूर्ण रखें। इसी मंगल कामना के साथ आशा करता हूं आप सभी गौ माता के अपनी उदारता सदैव बनाए रखेंगे, तथा गौ माता की सेवा में सदैव तत्पर रहेंगे।
श्री श्री 1008 बजरंग दास राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय गौसंरक्षक दल, “जय गौ माता जय गोपाल”