Fri. Mar 28th, 2025

गोरखपुर – अपहृत बालक के हत्यारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार – एसएसपी

*अपहृत बालक के हत्यारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार- एसएसपी*
गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पिपराइच थाना अंतर्गत मिश्रौलिया निवासी एक बालक का पैसो की लालच में बच्चे को जानने वालों ने अपहरण कर पहले एक करोड़ की मांग की लेकिन अपहरणकर्ताओं को लगा कि बच्चा हम लोगो को पहचान रहा है पैसा पाने से पहले ही बच्चे की हत्या कर केवटहलिया नाले में बोरे में भर कर फेंक दिया था।

हत्या के बाद अपहरणकर्ताओं ने कुछ पैसा देने की बात फोन पर कही लेकिन क्राइम ब्रांच एसटीएफ की मदत लेते हुये तीन लोगों को उठाया उसी में से दयानंद की निशानदेही पर अपहृत बालक की लाश को केवटहलिया नाले से बरामद किया। आज कुल पांच अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया इसमे दो फर्जी सिम बचने वाले इस धटना में संलिप्त दो लापता इन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Post