गोरखपुर/दिनाँक 06 जुलाई 2023
गोरखपुर की पावन धरती पर पीएम मोदी का स्वागत करना,निषाद समाज के लिए गौरव की बात–डॉ संजय निषाद
गोरखपुर की पावन धरती पर प्रधानमंत्री के आगमन पर निषादों द्वारा स्वागत करने का मौका मिलना निषाद समुदाय के लिए गौरव की बात :- डॉ संजय निषाद
भारत के प्रधानमंत्री के गोरखपुर के आगमन की तैयारियां जोरों शोरों पर है। डॉ संजय निषाद ने कहा कि इस समय पूरे देश की नजर गोरखपुर पर टिकी हुई है, जहां देश को आगे बढ़ाने के लिए कटिबद्ध प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री, दोनों को जनता एक साथ संयुक्त रूप से गोरखपुर की तपोभूमि पर देखेगी और सुनेगी।
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय निषाद ने कहा कि गोरखपुर की पावन धरती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने का मौका निषादों को मिलना हम सब निषाद समुदाय के लिए गौरव की बात है। निषाद समुदाय के इस गौरव में चार चांद लगाने के लिए निषाद पार्टी हर संभव प्रयास करेगी। अन्य जगहों की अपेक्षा गोरखपुर की पावन धरती पर निषादों द्वारा प्रधानमंत्री का ऐसा भव्य स्वागत किया जाएगा जो इतिहास रचेगा ।
डॉ संजय निषाद राष्ट्रीय अध्यक्ष/मत्स्य विभाग (कैबिनेट मंत्री) उ0प्रदेश सरकार..