गोरखपुर।/दिनांक–12 जनवरी 2024
गोरखपुर के दिग्विजयनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मनाया गया स्वामी विवेकानन्द की जन्म जंयती पर 40वां राष्ट्रीय युवा दिवस
स्वामी विवेकानन्द का सन्देश था कि ’’उठो, जागों और तब तक मत रूकों जब तक मंजिल प्राप्त न हो जाये’’
स्वामी विवेकानंद की जयंती पर विद्यार्थियों को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने हेतु बी.ए,बी.एस-सी. एवं बी.काम.के विद्यार्थियों को निःशुल्क वितरण किया गया 203 स्मार्टफोन
गोरखपुर। दिनांक 12 जनवरी 2024 को दिग्विजयनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोरखपुर के बी.एड् विभाग के व्याख्यान कक्ष में उत्साह पूर्वक मनाया गया स्वामी विवेकानन्द की जन्म जंयती पर 40वां राष्ट्रीय युवा दिवस। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश शासन से प्राप्त सूची के अनुसार स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने हेतु निःशुल्क 203 स्मार्टफोन का वितरण महाविद्यालय के बी.ए, बी.एस-सी. एवं बी.काम. के विद्यार्थियों को दिया गया।
युवा देश की शक्ति और उसका भविष्य होते है।अगर देश का युवा विवेकानन्द के विचारों पर चलेगा और उनके विचारों से प्रेरणा लेगा तो हमारा देश शक्तिशाली और विकसित बनेगा।
स्वामी विवेकानन्द की जन्म जंयती को युवा दिवस के रूप में मनाने का उद्देश्य युवाओं में नई चेतना प्रवाहित करने से है। स्वामी विवेकानन्द का सन्देश ’’उठो, जागों और तब तक मत रूकों जब तक मंजिल प्राप्त न हो जाये’’ युवाओं के लिए जीवन की सफलता का मूल मंत्र है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष युवा दिवस की थीम ’’इट्स ऑल इन द माइन्ड’’ अर्थात सबकुछ आपके दिमाग में हैं, रखा गया है। इस वर्ष की थीम यह स्पष्ट करती है कि अगर कुछ करने की ठान ली जाये तो कोई काम मुश्किल नही होता।
उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल निर्देशन में स्वामी विवेकानन्दजी के नाम से चल रही स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना निश्चित ही युवाओं को तकनीकि रूप से सशक्त बनाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत सोच को सार्थक बनाएगी। उक्त बाते मुख्य वक्ता डॉ. नितीश शुक्ला, प्रभारी, भौतिकी विभाग ने कही।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के आई.क्यू.ए.सी समन्वयक प्रो. परीक्षित सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरू स्वामी विवेकानन्द का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा सोत्र है। युवाओं के विचाराधारा और जीवन को सही दिशा देने के उद्देश्य से 1985 में भारत सरकार ने स्वामी विवेकानन्द की जन्म जंयती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाने की शुरूआत की।
उक्त कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुभाष चन्द्रा ने किया। प्रो. शुभ्रा श्रीवास्तव ने आभार ज्ञापन करते हुए कहा कि अपर जिला अधिकारी प्रशासन पुरूषोत्तम दास गुप्त, ई-डिस्ट्रीक मैनेजर गोरखपुर नीरज श्रीवास्तव एवं गवर्नमेण्ट आई.टी.आई. गोरखपुर के प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव का सहयोग एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम के सफलता के लिए सराहनीय रहा।
इस कार्यक्रम में प्रो.अरूण कुमार तिवारी, डॉ. राकेश कुमार, प्रदीप कुमार यादव,वृजेश सिंह,संतोष कंचन सहित महाविद्यालय के शिक्षक ,कर्मचारीगण एवं स्मार्टफोन प्राप्त करने वाले विद्यार्थी उपस्थित रहे।
उक्त कार्यक्रम की जानकारी महाविद्यालय के मीडिया एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ शैलेश कुमार सिंह ने दी।
(डॉ.) शैलेष कुमार सिंह
प्रभारी, मीडिया एवं जनसम्पर्क