गोरखपुर दिग्विजयनाथ पी.जी. कालेज में विज्ञान संकाय द्वारा छात्र/छात्राओं हेतु वेबिनार का हुआ आयोजन– डॉ. नितीश शुक्ला
गोरखपुर। दिनांक 24.11.2022 को दिग्विजयनाथ पी.जी. कालेज गोरखपुर के विज्ञान संकाय द्वारा ‘‘Strategies to crack competitive examination after MSc‘‘ विषयक पर एम.एससी. गणित एवं रसायन शास्त्र के छात्र/छात्राओं हेतु वेबिनार का आयोजन हुआ। वेबिनार के मुख्य वक्ता विशाल भुजवाल (IFAS Institute Pune) ने बताया कि विद्यार्थियों को अत्यधिक आत्मविश्वास व सोशल मीडिया के उपयोग से बचना चाहिए।
बेबिनार में बताया गया कि विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु अपने पाठ्यक्रम के मजबूत क्षेत्र की ओर विशेष ध्यान देते हुए कमजोर पक्ष पर भी समय देकर उसे सुधारने का प्रयास करना चाहिए। सिद्धान्तों के साथ अधिकतम प्रश्नों को हल करना चाहिए। जिस प्रतियोगिता की परीक्षा में विद्यार्थी तैयारी कर रहा है उसे उस परीक्षा के पुराने वर्षों के प्रश्नपत्रों को विशेष ध्यान से हल करना चाहिए और उन प्रतियोगिताओं सफल हुए विद्यार्थियों के साक्षात्कार को पढ़ना व सुनना चाहिए।
व्याख्यान का मुख्य केन्द्र CSIR NET, GATE, TIFR, JEST और विज्ञान के उच्च शिक्षा के क्षेत्रों में विद्यार्थियों को भविष्य बनाने हेतु प्रेरित करना रहा। वेबिनार के अन्त में डाउट सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों द्वारा मुख्य वक्ता के समक्ष प्रश्नों के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के दौरान आने वाली समस्याओं को पूछा गया और मुख्य वक्ता द्वारा उसका समाधान किया गया।
वेबिनार के शुभारम्भ में भौतिकी विभाग के प्रभारी व वेबिनार के संयोजक डॉ. नितीश शुक्ला ने इस वेबिनार के आयोजन के उपयोगिता को बताते हुए कहा कि बिना सुनियोजित योजना के प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मुमकिन नही है, विद्यार्थी कितना ही अच्छा क्यों न हो अगर उसे कुशल मार्गदर्शक और सही योजना न मिले तो उसकी सफलता संभव नही है। इसलिए प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हेतु एक कुशल मार्गदर्शक की अत्यन्त आवश्यकता होती है।
वेबिनार की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ओम प्रकाश सिंह ने किया और अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि इस तरह के वेबिनार विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य के लिए अत्यन्त आवश्यक है। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सुरज कुमार शुक्ल (गणित विभाग) ने किया। वेबिनार में एम.एससी. गणित एव रसायनशास्त्र के लगभग 150 छात्र/छात्राओं सहित प्रो. परीक्षित सिंह, डॉ. मनीष श्रीवास्तव, श्री पवन पाण्डेय आदि विज्ञान संकाय अन्य शिक्षकों ने प्रतिभाग किया ।