Sat. Jan 4th, 2025

गोरखपुर/निधि समर्पण अभियान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित बरिष्ठ चिकित्सकों ने राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए किया दान

गोरखपुर/राममंदिर-निधि समर्पण अभियान/दिनांक 31जनवरी 2021

गोरखपुर/निधि समर्पण अभियान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित बरिष्ठ चिकित्सकों ने राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए किया दानblank blank blank blank

गोरखपुर/निधि समर्पण अभियान के अंतर्गत डॉ0अरविंद तिवारी वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट व डॉक्टर पूनम तिवारी गायनेकोलॉजिस्ट के आदित्य यूरोलॉजी एवं मेटरनिटी सेंटर 10 नंबर बोरिंग गोरखनाथ गोरखपुर में राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के अंतर्गत निधि समर्पण कार्यक्रम का आयोजन हुआ, इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक सुभाष जी का पाथेय एवं सानिध्य प्राप्त हुआ| कार्यक्रम में उपस्थित चिकित्सकों में डॉ0अरविंद तिवारी यूरोलॉजिस्ट द्वारा ₹100000 , डॉक्टर डीएन त्रिपाठी जनरल फिजिशियन द्वारा ₹11000 , डॉक्टर संतोष तिवारी नेत्र सर्जन द्वारा ₹11000, डॉ0 प्रमोद पाठक रेडियोलॉजिस्ट द्वारा ₹5000 एवं डॉ0 निखिल त्रिवेदी द्वारा ₹5100 का समर्पण आदरणीय प्रांत प्रचारक श्रीमान सुभाष जी को चेक प्रदान कर किया गया | कार्यक्रम में महानगर प्रचारक उत्तरी भाग श्रीअजीत जी, विभाग सह कार्यवाह श्रीमान डॉ0 उमेश सिंह जी ,नगर प्रचारक गोरक्ष नगर श्रीमान बृजेश्वर जी ,नगर कार्यवाह गोरक्ष नगर त्रिपुरारी जी, डॉ0 शशांक ओझा चेस्ट फिजीशियन, डा0.ए.एन.त्रिगुण चेस्ट फिजीशियन डॉक्टर ए पी त्रिपाठी नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ0 राजकुमार सिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

(गोरखपुर/महराजगंज से न्यूज़ 17 इंडिया संपादक की रिपोर्ट..)

Related Post