Fri. Mar 28th, 2025

गौतम बुद्ध व्यवसायिक काम्पलेक्स के किराये वृद्धि को लेकर शासन की मंशा को मीडिया के बीच रखते हुए नगर अध्यक्ष राजेश जायसवाल

ब्रेकिंग न्यूज़/आनन्दनगर
दिनाँक-20-08-020

गौतम बुद्ध व्यवसायिक काम्पलेक्स के किराये वृद्धि को लेकर शासन की मंशा को मीडिया के बीच रखते हुए नगर अध्यक्ष राजेश जायसवालblank

आनन्दनगर-महराजगंज
नगर पंचायत/आनन्दनगर के गौतम बुद्ध व्यवसायिक काम्पलेक्स के किराये वृद्धि को लेकर शासन की मंशा को सभी मीडिया बन्धुओं के बीच अपनी बात रखते हुए नगर अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने बताया कि शासन की मंशा है कि नगर निकाय के आय को बढ़ाने के लिए व्यवसायिक काम्प्लेक्स का किराया बढ़ाया जाए,

पहले यह किराया 391 रुपया प्रतिमाह लिया जाता था । अब बोर्ड के बैठक में यह तय हुआ है कि 6000 रुपया किराया प्रति माह लिया जायेगा।

नगर अध्यक्ष ने कहा की दुकान को लेकर और भी मानक तय किया गया है जिसकी सूचना सभी दुकानदारों को दी गई है।

(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजय कुमार मिश्र—–)

Related Post