कैम्पियरगंज/गोरखपुर
दिनांक-23-06-020
गौरीशंकर मंदिर महदेवा में सावन माह में धार्मिक कार्य बंद रहेंगे—-राजू गिरी
कैम्पियरगंज गोरखपुर कैम्पियरगंज गौरीशंकर मंदिर के प्रबंध समिति की बैठक थानेदार निर्भय नारायण सिंह द्वारा किया गया ।जिसमे सावन माह में किसी भी धार्मिक कार्यो की अनुमति नही मिली है,इस कारण कोविड19 के परिप्रेक्ष्य में दर्शनार्थियों द्वारा कोई भी धार्मिक कार्य नही होगा।
उक्त अवसर पर मंदिर समिति के राजू गिरी,उपेंद्र गिरी,रत्नाकर गिरी व अन्य पुजारीसदस्य सहित प्रधान प्रतिनिधि भैसला सतीश कुमार पांडेय मौजूद रहे।
राजू गिरी ने बताया कि सावन माह में कोई भी धार्मिक कार्य मंदिर परिसर में न किये जाने का निर्देश है,निर्देश का पूरी तरह पालन कराया जाएगा।