सिद्धार्थनगर 27 मई 2020/
- ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत प्रोत्साहन राशि प्राप्त लाभार्थियों के घरों के पास शहजन का पौधरोपड़ कराने हेुत निर्देश दिया गया है। जनपद में पंचायती राज विभाग द्वारा माह जुलाई 2020 में वृक्षारोपड़ कराया जाना है। शहजन का पेड़ कतिपय गरीबी उन्मूलन कार्यक्रमों का एक माध्यम है। शहजन के फली के अतिरिक्त फूल व पत्तों के भी औषधीय एवं पौष्टिक गुण है। प्रोटीन तथा कैल्सियम की मात्रा अधिक होने से ये निर्धन परिवारों के भोजन को और अधिक पौष्टिक बनाने में मद्द कर सकती है। वर्षा काल में परिवारों को लक्षित कर निर्मित किए गये शौचालय के आस-पास एचित स्थान पर एक शहजन का पौधा लगाया जाना है।