Tue. Feb 11th, 2025

ग्राम पंचायत हरैया ब्लॉक जोगिया उदयपुर के नवनिर्वाचित प्रधान अब्दुल कयूम ने गांव के लोगो की मीटिंग बुलाकर विकाश कार्यो को लेकर की चर्चा

ग्राम पंचायत हरैया ब्लॉक जोगिया उदयपुर के नवनिर्वाचित प्रधान अब्दुल कयूम ने गांव के लोगो की मीटिंग बुलाकर विकाश कार्यो को लेकर की चर्चाblank

ग्राम पंचायत हरैया ब्लॉक जोगिया उदयपुर के नवनिर्वाचित प्रधान द्वारा गांव के लोगो की बुलाकर स्वास्थ्य और विकाश कार्यो को लेकर हुई चर्चा । मीटिंग कक्ष के निरीक्षक तौर पर ग्राम सभा का विकास कैसे किया जाए उसके बारे में ग्राम सभा के सभी लोगो को बुला कर एक दूसरे से राय ले रहे है।अब्दुल कयूम प्रधान का कहना है की अगर हमे अपने ग्राम सभा के विकाश के लिए सरकार द्वारा जो भी योजना आयेगी उसका सम्पूर्ण विकाश करूंगा,और हमे अपने विकाश के कार्यो में यह नही देखेगे की हमको किसने वोट दिया और किसने नही दिया,सबका साथ सबका विकाश की नीति को अपनाकर बिना किसी भेदभाव के कार्य करूंगा। कोविड 19 है के बढ़ते हुए संक्रमण के खतरों से भी सतर्क रहना है।

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464