सिद्धार्थनगर/दिनाँक 22 अगस्त 2023
ग्राम पं0 देवरा बाजार में सांसद पाल ने “मेरा माटी मेरा देश” कार्यक्रम के शहीद स्मारिका शिलापट्ट का किया अनावरण
▪️मेरा माटी-मेरा देश “मिट्टी को नमन,वीरों को चंदन”
▪️देश के लिए बलिदान देने वालों वीरों को सपर्पित अभियान
सिद्धार्थनगर। आज विकाशखण्ड जोगिया अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरा बाजार में मुख्य अतिथि डुमरियागंज सांसद जगदम्बिकापाल ने “मेरा माटी मेरा देश” कार्यक्रम के अंतर्गत शहीद स्मारिका शिलापट्ट का अनावरण किया।
इस कार्यक्रम में डुमरियागंज सांसद जगदम्बिकापाल, खण्ड- विकास अधिकारी अरुण कुमार श्रीवास्तव,मुमताज अहमद, एस पी अग्रवाल,पूर्व प्रधान देवरा बाजार रत्नेश सिंह,चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव,मुमताज अहमद, जोगिया प्रधान गौरी सहानी,ग्राम प्रधान देवरा बाजार रोहित कुमार वरुण,विपिन सिंह शिवकुमार सिंह, के.के गुप्ता के अलावा तमाम ग्रामीण व महिलाएं उपस्थिति रहे।