उ0प्र0,लखनऊ: 08 मार्च 2025
राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष के के पांडे ने होली से पहले मनरेगा भुगतान के लिए आयुक्त ग्राम विकास उ0प्र0 को किया ई-मेल
सेवा में:- श्रीमान आयुक्त,ग्राम्य विकास उत्तर प्रदेश,प्रशासन, लखनऊ।
महोदय: सादर निवेदन है,कि कृपया उपरोक्त विषयक मेरे पूर्व अनुरोध पत्र दि0- 25/02/2025 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें।
विषय : उत्तर प्रदेश की समस्त ग्राम पंचायतों का होली त्यौहार से पहले मनरेगा योजना के समस्त कच्चे एवं पक्के कामों भुगतान…
राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर पान्डेय ने आयुक्त ग्राम विकास उत्तर प्रदेश शासन से सादर अनुरोध किया है कि उत्तर प्रदेश की समस्त ग्राम पंचायतों का मनरेगा योजना के द्वारा कराए गए कच्चे एवं पक्के कामों का भुगतान होली के त्योहार से पहले कराने का कष्ट करें।
प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर पांडे इससे पहले पत्र व्यवहार एवं ईमेल के द्वारा भुगतान करने के लिए अनुरोध कर चुके हैं।उन्होंने बीते 07मार्च को दूरभाष के द्वारा आयुक्त ग्राम विकास को भुगतान करने के लिए बातचीत किए हैं…ताकि मनरेगा मजदूर होली के त्यौहार पर खुशी से अपने परिवार के साथ होली का पर्व मना सकें, क्योंकि बीते कई महीनो से मनरेगा का भुगतान नहीं हुआ है।
कृपया कृत कार्यवाही से संगठन को भी अवगत कराने का कष्ट करें-
भवदीय: कौशल किशोर पान्डेय,राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन प्रदेश अध्यक्ष (उ0प्र0)
ग्राम प्रधान संगठन