ब्रेकिंग न्यूज़/सिद्धार्थनगर-सोहना(त्रिलोकपुर)
दिनांक 08-08-2020
ग्राम सोहना थाना त्रिलोकपुर में हुई चोरी का खुलासा
विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के संबंध में दिए गए निर्देश व मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर व महेंद्र सिंह देव, क्षेत्राधिकारी, डुमरियागंज के कुशल पर्यवेक्षण में व रणधीर कुमार मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर मय पुलिस बल के साथ सोहना पेट्रोल पम्प पर मौजूद थे। अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु आपस में बात चीत कर रहे थे कि प्रभारी निरीक्षक रणधीर कुमार मिश्रा को जरिए मुखबिर खास सूचना मिली कि भानू प्रताप सिंह के बाग में कुछ व्यक्ति आपस में किसी बड़े वारदात व चोरी की योजना बना रहे हैं । इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर द्वारा दो अलग-अलग टीम बनाकर बाग को चारों तरफ से घेर कर चोरी की योजना बना रहे व किसी नई घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए व्यक्तियों को मौके से पुलिस हिरासत में लेकर पूछ-ताछ किया गया एवं जामा तलाशी ली गयी । उनके पास से पाँच अदद मोबाइल व 50600/- रु0 नगदी व सोने के जेवरात मांग का टीका व सोने की नथुनी बरामद हुआ । पूछ-ताछ में यह भी कबूल किये कि दिनांक 20 जुलाई 2020 की रात में राम सुधार पुत्र भुलई निवासी ग्राम सोहना थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर के घर में चोरी का अंजाम हम लोगों ने दिया था । जिसके क्रम में थाना त्रिलोकपुर पर मु0अ0सं0 149/2020 धारा 380 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था । जिसकी विवेचना उ0नि0 रमाकान्त सरोज द्वारा विवेचना की जा रही है । उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 150/2020 धारा 401,41/411,380,411 भा0द0वि0 व मु0अ0सं0 151/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 152/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । तीनों अभियुक्त ने यह भी बताया कि हम लोग गाँव में घूम-घूम कर मोबाइल की चोरी भी करते हैं ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
1.जब्वाद अली पुत्र शौकत अली निवासी ग्राम बभनी थाना त्रिलोकपुर जनपद सि0नगर उम्र 27 वर्ष
2.गोपाल मौर्य पुत्र बहाऊ मौर्य निवासी ग्राम बभनी थाना त्रिलोकपुर जनपद सि0नगर उम्र 21 वर्ष
3. प्रदीप कुमार कश्यप उर्फ बबलू पुत्र लाल बहादुर निवासी ग्राम फूलपुर लाला थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर उम्र 24 वर्ष
*बरामदगी माल का विवरणः-*
1. 50600 रुपये नगद
2. एक अदद सोने का मांगटीका
3. एक अदद सोने की नथुनी
4. पाँच अदद मोबाइल,
5. एक अदद तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस,
6. एक अदद चाकू
7. एक अदद टार्च ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-*
1. प्रभारी निरीक्षक – रणधीर कुमार मिश्रा
2. उप निरीक्षक – रमाकान्त सरोज
3. हेड कान्स0 –शोभनाथ यादव
4. हेड कान्स0 – सतीश तिवारी
5. कान्स0 -प्रेमचन्द्र
6. कान्स0 -नरेन्द्र कुमार यादव
7. कान्स0- पप्पू गुप्ता
8. कान्स0 –पवन कुमार यादव्
(PRO सेल के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति)
(न्यूज़ इंडिया चीफ एडिटर विजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट————–)