Thu. Mar 6th, 2025

ग्रा0पं0भेड़ौहा/वि0खंड खेसरहा में केंद्रीय वित्त व राज्य वित्त में कराए गए कार्यो में शिकायती जांच में अनियमितता पाए जाने पर/सम्मिलित लोगो के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कर 1.37 करोड़ की वसूली की कार्यवाही प्रक्रिया में

ग्रा0पं0भेड़ौहा/वि0खंड खेसरहा में केंद्रीय वित्त व राज्य वित्त में कराए गए कार्यो में शिकायती जांच में अनियमितता पाए जाने पर/सम्मिलित लोगो के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कर 1.37 करोड़ की वसूली की कार्यवाही प्रक्रिया में

ग्राम पंचायत-भेड़ौहा विकास खंड खेसरहा में मनरेगा योजना, राज्य वित्त तथा केंद्रीय वित्त एवं स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत वित्तीय अनियमितता की शिकायत प्राप्त होने के प्रकरण की जांच के उपरांत विकास खंड खेसरहा के अंतर्गत कार्यरत ग्राम पंचायत अधिकारी अनिल कुमार निगम को जिला पंचायत अधिकारी द्वारा पदच्युत करते हुए वसूली आदेश जारी किया है तथा ग्राम प्रधान श्रीमती हँसीरुन, ग्राम पंचायत अधिकारी अनिल कुमार निगम, विकास खंड खेसरहा के ग्राम भेड़ौहा निवासी सफीक एवं इस वित्तीय अनियमितता में सम्मिलित लोगो के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करा दिया है। ग्राम प्रधान श्रीमती हँसीरुन तथा संबंधित के विरुद्ध धनराशि रु 1.37 करोड़ के वसूली की कार्यवाही प्रक्रिया में है।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)

Related Post

You Missed