शोहरतगढ,बढ़नी-सिद्धार्थनगर/दिनांक 07 जुलाई 2024
घर के नुकसान के एवज में पीड़ित परिवार को मिलेगा नया आवास-विनय वर्मा
पीड़ित परिवार को खाद्य सामग्री तत्काल मुहैया कराने के लिए उच्च अधिकारियों से की बात-विनय वर्मा
शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा आज अपने विधानसभा के ग्राम पंचायत बसहिया टोला नौडिहवा, विकास खण्ड बढ़नी अंतर्गत महेन्द्र निषाद के फ़ोन पर दिये गये सूचना के उपरांत उन्होंने एसडीएम शोहरतगढ़ व तहसीलदार शोहरतगढ़ तथा
खण्ड विकास अधिकारी बढ़नी को फोन कर सूचना दिया। विधायक ने कहा कि हमको जानकारी मिली की एसडीएम शोहरतगढ़ की छुट्टी पर हैं, विधायक ने कहा कि जब हम वहां पहुँचे तो ग्रामीणों ने बताया कि खदेरू,झिनकू,रामकिशन, विष्णु,पप्पू पुत्र राजमन का घर नदी में गिर गया है।
शोहरतगढ विधायक मौके स्थल पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि अभी भी कई लोगो का घर बाढ़ के खतरे की चपेट में है। हमने उन सबको आश्वाशन दिया कि जल्दी ही समस्या का समाधान कराया जायेगा। विधायक ने तहसीलदार शोहरतगढ़ को निर्देशित किया कि पीड़ित परिवार को राहत-बचाव हेतु खाने पीने का सामान तत्काल मुहैया करायें। साथ में नदी के कटान में जिनका घर गिर गया है उनको तत्काल प्रधानमंत्री आवास मुहैया कराने हेतु संबंधित को आवश्यक निर्देश दिया ।
विधायक ने इस दौरान पीड़ित परिवार से मिले आवेदन के संदर्भ में उस परिवार के साथ-साथ बाढ़ प्रभावित इलाके में सुव्यवस्था बनाने हेतु जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर से मांग की है कि बरसात के कारण नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है,जिसके दृष्टिगत विधानसभा शोहरतगढ क्षेत्र के अधिकारियों कर्मचारियों के सार्वजनिक अवकाश पर रोक लगाने की मांग किया है, साथ ही राहत एवं बचाव के साथ खाद्य सामग्री की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाये।