Mon. Mar 31st, 2025

घर में चोरी करने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार

दिनाँक 07.07.2021

घर में चोरी करने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार

News 17 india editer in chif vijay kumar mishra…

रामअभिलाष त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अऩ्तर्गत श्री सुरेश रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण तथा राणा महेन्द्र प्रताप सिहं क्षेत्राधिकारी सदर सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन में व श्रीकृष्ण देव सिहं प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना को0 सि0नगर पुलिस टीम द्वारा कृत कार्यवाही –
आज दिनांक 07/07/2021 को मैं उ0नि0 मय हमराही हे0का0 अभय नन्दन सिहं के साथ थाना से रवाना होकर मु0अ0सं0- 143/2021 धारा 457/380 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त चन्दन पाण्डेय पुत्र काली प्रसाद सा0 खजुरिया टोला नगवा थाना व जिला सि0नगर की तलाश में सोहास स्टैण्ड पहुचा जहां पर वादी मुकदमा मिला मुखबिर खास ने बताया कि आपके मुकदमे की अभियुक्त चन्दन जमुआर नाला पुल धौरीकुईया पर मौजूद है यदि जल्दी किया जाय तो पकडा जा सकता है इस सूचना पर विश्वास करके मैं उ0नि0 मय हमराह हे0का0 व वादी मुकदमा व मुखबिर के जमुआर नाला पुल धौरीकुइया के पहले पहुंचा कि मुखबिर खास द्वारा बताया गया कि आपके मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्त चन्दन वही है कि जैसे ही उसकी तरफ मैं उ0नि0 मय हमराही बढे कि व्यक्ति पीछे मुडकर तेज कदमो से चलने लगा कि हमराही की मदद से घेर-घार कर 10-20 कदम जाते जाते पकड लिया गया पकडे गये व्यक्तियो से उनका नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम चन्दन बताया कि अभियुक्त की जामा तलाशी ली गयी तो अभियुक्त के पास से चोरीशुदा मोबाइल व चोरीशुदा 2000 रुपयें नगद बरामद किया गया व कारण गिरफ्तारी बताकर अभियुक्त को कब्जा पुलिस में लिया गया व अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम, पता……..
1- चन्दन पाण्डेय पुत्र काली प्रसाद सा0 खजुरिया टोला नगवा थाना व जिला सि0नगर
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण ……
1-उ0नि0 बीर बहादुर यादव थाना को0 सि0नगर जनपद सिद्धार्थनगर
2-हे0का0 अभयनन्दन यादव थाना को0 सि0नगर जनपद सिद्धार्थनगर

Related Post