बस्ती- दुबौलिया/ दिनांक 24-12- 2020
चतुर्भुज हनुमान मंदिर मार्ग के सड़क को दुरुस्त करने के लिए सुशील सोनी विराट ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नंदकिशोर कलाल को दिया ज्ञापन
बस्ती/ दुबौलिया आज सपा नेता सुशील सोनी विराट ने चतुर्भुज हनुमान मंदिर जो कि अमोढा बाजार बस्ती में स्थित है। उस मंदिर में जाने वाली सड़क राम जानकी मार्ग से होकर बबुरहवा गांव तक जोड़ते हुए जाती है उसी रास्ते से हनुमान भक्त भी आते जाते हैं,सड़क मार्ग में गड्ढे होने से श्रद्धालु भक्तो को बहुत ही परेशानी उठाकर उस जर्जर रास्ते से आते जाते हैं। उस सड़क पर इतने काफी मात्रा में खराब हो गया है कि कहीं-कहीं पर बड़े -बड़े गड्ढा ही नजर आता है।
ज्ञापन के माध्यम से सड़क की अविलंब मरम्मत कराने की मांग की।
(बस्ती से आनन्दधर द्विवेदी की रिपोर्ट—)