कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिद्धार्थनगर/दिनाँक 28 सितंबर 2022
चन्द्रमणि जोशी पूर्णकालिक सचिव द्वारा जिला कारागार सि0न0 का किया गया मासिक निरीक्षण
उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्घार्थनगर संजय कुमार मलिक के आदेश के क्रम में चन्द्रमणि, पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्घार्थनगर द्वारा आज दिनांक 28-09-2022 को जिला कारागार सिद्घार्थनगर का मासिक निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय एवं भोजनालय का निरीक्षण किया गया और बंदियों के स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ तथा बंदियों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को चखकर परखा गया। साथ ही जिला जेल स्थित बैरक सं० 1 एवं 2 का निरीक्षण किया गया और वहां बंदियों को प्राप्त सुविधाओं के संबंध में पूछताछ किया गया, जिस सम्बन्ध में बंदियों द्वारा बताया गया कि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या जिला कारागार में नहीं है।
उक्त के अतिरिक्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्घार्थनगर एवं जिला कारागार सिद्घार्थनगर के संयुक्त तत्वाधान में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता चन्द्रमणि, पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्घार्थनगर द्वारा की गयी।
शिविर में चन्द्रमणि, पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्घार्थनगर ने उपस्थित बंदियों को कानून के महत्व को बताते हुए न्यायालय में अपनाई जाने वाली कानूनी प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी व बंदियों को प्रकरण को जल्दी निराकरण किए जाने के लिए राजीनामा का सरल उपाय बताया और माह नवम्बर 2022 के राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामा योग्य प्रकरण को रखवाने के लिए सलाह दी तथा बंदियों को विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत प्राप्त विधिक सहायता एवं अन्य समस्याओं के लिए जेल लीगल एड क्लीनिक और जेल आने वाले पैनल अधिवक्ता से सलाह प्राप्त करने की भी जानकारी दी गई। अंत में बंदियों की समस्याओं को सुनकर उचित सलाह दिया गया।
उक्त शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ ही राजेश कुमार पाण्डेय जेलर, प्रदीप कुमार सिंह डिप्टी जेलर, जिला कारागार के कमर्चारीगण, गौरव श्रीवास्तव लिपिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्घार्थनगर व बन्दीगण उपस्थित रहे।
यह जानकारी चन्द्रमणि, पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिद्धार्थनगर द्वारा दी गयी। उक्त प्रेस विज्ञप्ति सम्मानित दैनिक समाचार पत्रों में निःशुल्क प्रकाशित कराने का कष्ट करें।
Sd /– 28-09-2022
(चन्द्रमणि)
पूर्णकालिक सचिव
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
सिद्धार्थनगर।