लखनऊ:- चिनहट CHC को राज्यसभा सांसद बृजलाल ने लिया गोद

बीजेपी के राज्यसभा सांसद बृजलाल यूपी में CHC गोद लेने वाले बने पहले MP
उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष
पूर्व सी एम मायावती के शासनकाल में पहले एडीजीपी (लॉ एन्ड ऑर्डर ) और फिर बने थे डीजीपी
अब बीजेपी के राज्यसभा सांसद बृज लाल यूपी में CHC गोद लेने वाले पहले MP बन गए हैं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनप्रतिनिधियों से स्वास्थ्य केंद्रों को गोद लेने की किया था अपील
प्रेस विज्ञति:-
राज्यसभा सांसद बृजलालजी द्वारा प्रेषित