दिल्ली-17-09-019
चीन के साथ तनाव को लेकर राज्यसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान

चीन के साथ तनाव को लेकर राज्यसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान | शांति बहाल करने के लिए कई समझौते किए गए | चीन औपचारिक सीमाओं को नहीं मानता,
राज्यसभा में बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा- ‘मैं देश को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम देश का मस्तक किसी भी कीमत पर झुकने नहीं देंगे और न ही हम किसी का मस्तक झुकाना चाहते हैं।’
भारत और चीन दोनों ने औपचारिक तौर पर यह माना है कि सीमा का सवाल एक जटिल मुद्दा है जिसके समाधान के लिए शांति की आवश्यकता है। इस मुद्दे का समाधान शांतिपूर्ण बातचीत के द्वारा निकाला जाएः
राजनाथ सिंह
(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्र)