Fri. Mar 7th, 2025

चुप्पी तोड़ – हल्ला बोल” बाल यौन शोषण से बचाव पर कार्यशाला में दी गई जानकारी

blank

सिद्धार्थनगर: 05 मार्च 2025

“चुप्पी तोड़ – हल्ला बोल” समाधान अभियान एवं इंडिया पेस्टिसाइड्स द्वारा बाल यौन शोषण से बचाव पर कार्यशाला में दी गई जानकारी

सिद्धार्थनगर। समाधान अभियान एवं इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड के साझा सहयोग से “चुप्पी तोड़ – हल्ला बोल” के अंतर्गत 2012 पोक्सो एक्ट एवं बाल यौन शोषण से बचाव पर आज सिद्धार्थ नगर के जोगिया के ग्राम पंचायत सोनवल में ग्राम की महिलाओं को पोक्सो एक्ट पर एनजीओ की डायरेक्टर श्रीमती अर्चना अग्निहोत्री ने महिलाओं को अपने बच्चों को सुरक्षित कैसे रखें पर कार्यशाला किया गया,साथ ही नौगढ़ ब्लाक के बुद्ध विद्यापीठ पीजी कॉलेज ,तेतरी बाजार ,सिद्धार्थ नगर में श्रीमती अर्चना अग्निहोत्री के द्वारा युवा कार्यशाला किया गया।

श्रीमती अर्चना अग्निहोत्री द्वारा युवाओं को पॉक्सो एक्ट एवं यौन उत्पीड़न के बारे में विस्तार पूर्वक बच्चों को बताया गया। कार्यशाला में विद्यालय के प्राचार्य अभय कुमार श्रीवास्तव डॉक्टर दीपक देव तिवारी,नवीन सोनी, रेखा सिंह आदि शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे। बाल मित्र केंद्र की कोऑर्डिनेटर रीना त्रिपाठी वॉलिंटियर सुनील त्रिपाठी और शिखा रानी मित्र उपस्थित रही,इस कार्यक्रम की सभी ने सराहना करते हुए बताया कि समाज कल्याण के लिए नेक पहल है। बच्चों का उज्जवल भविष्य और बच्चे सुरक्षित रहेंगे इस कार्यक्रम से बच्चों को बहुत महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई।

blank

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *