पीआरओ-सेल/सिद्धार्थनगर
दिनांक- 09.04.2021
चोरी करने वाले गिरोह के विरुद्ध थाना डुमरियागंज में की गई गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई
दिनांक 08.04.2021 को अपराध एवं अपराधियों के प्रभावी नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर *राम अभिलाष त्रिपाठी* द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत सुरेश चन्द्र रावत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में तथा अजय कुमार श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक डुमरियागंज कृष्णदेव सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना डुमरियागंज व अन्य थाना क्षेत्रों में चोरी करने वाले गिरोह के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। जिसमें गैंग लीडर *राज मन केवट पुत्र स्वर्गीय जगराम साकिन जमला जोत थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर हाल पता रेहरा थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर* समेत उसके सदस्य *धनीराम पुत्र गौरी चौधरी साकिन भेड़ियाहवा थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर व सतीश चंद सोनी पुत्र मिठाई लाल साकिन बेदौला चौराहा थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर* के विरुद्ध किया गया है। तथा इनके द्वारा अपराध में अर्जित की गयी सम्पत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही भी जल्द ही की जाएगी।
(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्रा)