सिद्धार्थनगर- दिनांक 02-09-2020
चोरी की मोटरसाइकिल के साथ अभिय़ुक्त गिरफ्तार , 02 मोटर साइकिल बरामद
राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए गए अभियान के अन्तर्गत मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व राजेश कुमार तिवारी, क्षेत्राधिकारी बांसी के निर्देशन मे आज दिनांक 02-09-2020 को शैलेश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली बांसी सि0नगर के नेतृत्व मे उ0नि0 जीवन त्रिपाठी व उ0नि0 शेषनाथ यादव मय टीम के साथ मु0अ0स0 310/2020 धारा 379 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त को मंगल बाजार तिराहा से आगे सियरापार के पास हमराही पुलिस के मदद से 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर अभियोग का सफल अनावरण किया गया, अभियुक्त चोरी के वाहन के साथ देवरिया भागने के फिराक मे था । अभियुक्त के कब्जे व निशानदेही पर 02 अदद मोटरसाइकिल चोरी का बरामद किया गया ।
*नाम पता अभियुक्तः-*
राकेश सिंह पुत्र जयकिशुन सिंह निवासी ग्राम पिपरा बेनी थाना बरहज जनपद देवरिया ।
*अभियुक्त के पास से बरामद माल का विवरण*
1.मोटरसाइकिल UP55L7718 एच0एफ0 डीलक्स
2.मोटरसाइकिल होण्डा ट्विस्टर बिना नम्बर का चेचिस नम्बर ME4JC471048004955
3.मोबाइल आई फोन कीमती करीब 40000 रुपए
4.मोबाइल सैमसंग कीमती करीब 2000 रुपए
5.नगद 530 रुपए
6.मास्टर चाभी का गुच्छा
*पुलिस टीम का विवरणः-*
1. शैलेश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना को0बांसी जनपदसि0नगर
2. उ0नि0 जीवन त्रिपाठी थाना को0बांसी जनपद सि0नगर
3. उ0नि0 शेषनाथ यादव थाना को0बांसी जनपद सि0नगर
4. का0 रमेश यादव थाना को0बांसी जनपद सि0नगर
5. का0 चन्द्रप्रकाश दूबे थाना को0बांसी जनपद सि0नगर
6. का0 जितेन्द्र यादव थाना को0बांसी जनपद सि0नगर
7. का0 विकास सिंह थाना को0बासी जनपद सि0नगर।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र)