Fri. Mar 28th, 2025

चोरी की योजना बनाते, चोरी करने के उपकरण के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार ।

*प्रेस नोट*
*सिद्धार्थनगर*
*दिनांक 02-06-2020*

*चोरी की योजना बनाते, चोरी करने के उपकरण के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार ।blank*

*विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर* के आदेश के क्रम में “अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के अन्तर्गत शमायाराम वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में सुनिल कुमार सिहं, पुलिस उपाधीक्षक, शोहरतगढ़ के कुशल निर्देशन में विगत रात्रि 01/02.06.2020 को तहसीलदार सिंह, प्रभारी निरीक्षक, ढेबरुवा के नेतृत्व मे वार्ड नम्बर 08 पश्चिम पोखरा के पास से चोरी की योजना बनाते समय चोरी करने के उपकरणो के साथ 02 व्यक्तियों को धारा 401 भादवि0 के अंतर्गत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । अभियुक्त सद्दाम उर्फ़ गुड्डू पूर्व मे भी नकबजनी के अभियोग में वर्ष 2017 मे जेल जा चुका है । यह अत्यंत शातिर व अभ्यस्त अपराधी है ।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
01- सद्दाम हुसेन उर्फ़ गुडू पुत्र शकील उर्फ़ कल्लू कबाडी सा. रामलीला मैदान कस्बा बढ़नी थाना ढ़ेबरुवा सिद्धार्थनगर ।
02- दीपेन्द्र कश्यप पुत्र नानबाबू कस्बा बढ़नी थाना ढ़ेबरुवा सिद्धार्थनगर ।

*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण -*
01- उ0 नि0 महेश सिहं प्रभारी चौकी बढ़नी थाना ढेबरुवा जनपद सिद्धार्थ नगर ।
02- मु0 आरक्षी विजय यादव चौकी बढ़नी थाना ढेबरुवा जनपद सिद्धार्थ नगर ।
03- आरक्षी अभयनन्दन चौकी बढ़नी थाना ढेबरुवा जनपद सिद्धार्थ नगर ।

Related Post