सिद्धार्थनगर- दिनांक 28.09.2020
चोरी के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में “अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के अऩ्तर्गत मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में महेंद्र सिंह राणा, पुलिस उपाधीक्षक शोहरतगढ़ के कुशल निर्देशन में दिनांक 27.06.2020 को दिन मे समय 12.30 बजे रामअशीष यादव, प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ़ के नेतृत्व में थाना शोहरतगढ़ पर पंजीकृत मु.अ.सं.250/2020 धारा 379,511 भा.द.वि. व 25 भारतीय तार अधिनियम से सम्बन्धित अभियुक्त सद्दाम हुसैन पुत्र शाहिद निवासी रोमनदेई थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त –
सद्दाम हुसैन पुत्र शाहिद निवासी रोमनदेई थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-
1.उ.नि. अजयनाथ कन्नौजिया थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।
2 हे का. सुरेश चंद गिरी थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।
3 का. प्रदुम्न कुमार थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर ।
घटना का संछिप्त विवरण:-
अभियुक्त सद्दाम हुसैन पुत्र शाहिद निवासी रोमनदेई थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा ग्राम प्रतापपुर में स्थित एयरटेल कंपनी के टावर में घुसकर चोरी करने का प्रयास करना ।
( न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र)