Fri. Mar 14th, 2025

चोरों के गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी करने के उपकरण सहित चोरी के सामान बरामद

सिद्धार्थनगर – दिनांक 29.12.20

चोरों के गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी करने के उपकरण सहित चोरी के सामान बरामदblank

*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर द्वारा* अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए गए अभियान के अन्तर्गत मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के पर्यवेक्षण व राणा महेंद्र प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के निर्देशन और तहसीलदार सिंह, प्रभारी निरीक्षक ढेबरूआ के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक शिवदास गौतम, उपनिरीक्षक अमित कुमार और उपनिरीक्षक रतीश चंचल ने हमराह पुलिस बल के साथ दिनाँक 29.12.2020 को समय 01.15 बजे रात्रि में धनौरा बुजुर्ग में मौलाना आज़ाद पब्लिक स्कूल के पास से मुखबिर की सूचना के आधार पर शातिर चोरों के एक गिरोह को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह एकत्रित होकर चोरी की योजना बना रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चोरी के उपकरण सहित चोरी के मैजिक वाहन, मोटरसाइकिल और चोरी के अन्य सामान बरामद हुए। यह गिरोह मैजिक वाहन और मोटरसायकिल का प्रयोग करके चोरी करता था और सुनसान घरों को निशाना बनाता था। गिरफ्तार अभियुक्तों में से अभियुक्त मोहम्मद नफीस उर्फ लक्की पुत्र अनीश निवासी ग्राम पहाडापुर थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर, थाना इटवा का चर्चित अपराधी है और इसके विरुद्ध लगभग एक दर्जन मुकदमे हैं। बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर सभी तीन अभियुक्तों के विरुद्ध समुचित धाराओं में अभियोग का पंजीकरण कर न्यायालय रवाना किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त –
1. मोहम्मद नफीस उर्फ लक्की पुत्र अनीश निवासी पहाड़पुर थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर।
2. विनय कुमार विश्वकर्मा पुत्र शेषनाथ विश्वकर्मा निवासी तहसील गली कस्बा इटवा थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर।
3. जुबेर उर्फ बब्बू पुत्र जैकी निवासी इटवा बाईपास रोड ग्राम पहाड़पुर थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर।
बरामद उपकरण व चोरी के सामान-
1. चोरी की एक अदद टाटा मैजिक वाहन UP55T-3973
2. चोरी की एक अदद मोटरसाइकिल बजाज डिस्कवर UP51M-5070
3. एक अदद गैस सिलेंडर।
4. एक अदद बैटरी ।
5. ₹1 के 65, ₹2 के 28 और ₹5 के 18 सिक्के कुल 211 रुपए।
6. एक अदद चाकू।
7. एक अदद सब्बल, दो अदद रिंच, एक अदद पेचकस, एक अदद पिलास, दो अदद मोबाइल।
पंजीकृत अभियोग
1. मु.अप. संख्या:319/2020 धारा 401,411,413,414 IPC थाना ढेबरुआ, सिद्धार्थनगर।
2. मु.अप. संख्या:320/2020 धारा 4/25A ACT थाना ढेबरुआ, सिद्धार्थनगर।

*मो. नफीस उर्फ लकी का आपराधिक इतिहास–*
1. मु.अप. संख्या: 8/2017 धारा: 302 IPC थाना इटवा, सिद्धार्थनगर ।
2. मु.अप. संख्या: 117/2018 धारा: 354 घ IPC थाना इटवा, सिद्धार्थनगर।
3. मु.अप. संख्या: 143/2018 धारा: 363,366,506 IPC व 7/8 पास्को अधिनियम थाना भवानीगंज, सिद्धार्थनगर ।
4. मु.अप. संख्या: 129/2019 धारा: 379,411 IPC थाना इटवा, सिद्धार्थनगर ।
5. मु.अप. संख्या: 131/2019 धारा: 411,413 IPC थाना इटवा, सिद्धार्थनगर ।
6. मु.अप. संख्या: 60/2019 धारा: 4/25 A ACT थाना इटवा, सिद्धार्थनगर ।
7. मु.अप. संख्या: 62/2019 धारा: 380/511 IPC थाना इटवा, सिद्धार्थनगर ।
8. मु.अप. संख्या: 159/2019 धारा: 3(1) गैंगेस्टर अधिनयम थाना इटवा, सिद्धार्थनगर ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1.उप निरीक्षक शिवदास गौतम, थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।
2. उप निरीक्षक अमित कुमार, थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।
3. उप निरीक्षक रतीश चञ्चल, थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।
4. हे0.कांस्टेबल सुरेन्द्र प्रसाद यादव, थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।
5. कॉन्स्टेबल चंद्रकेश, थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।
6. कॉन्स्टेबल मोहम्मद रिज़वान, थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)

Related Post

You Missed


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464