सिद्धार्थनगर/दिनांक 15.12.2020
चोरो का सरगना चोरी की योजना बनाते हुए अवैध शस्त्र के साथ अपने अन्य दो साथियों के साथ गिरफ्तार
राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण व उमेश शर्मा, क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के कुशल निर्देशन व कृष्ण देव सिंह, प्रभारी निरीक्षक डुमरियागंज के कुशल नेतृत्व में बीती रात जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि चोरो का एक गैंग सिकहरा कोहडा प्राथमिक विद्यालय के पास एकत्र होकर चोरी की योजना बना रहे है । इस सूचना पर उ0नि0 ददन राय के नेतृत्व में टीम गठित कर घेरा बंदी कर मौके से गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त1. साहरूख शेख पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी तिलगडिया खुर्द थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर के पास से एक अदद कट्टा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व चोरी करने के उपकरण 2. गुडडू उर्फ वलीउल्लाह चौधरी पुत्र मो0 सलीम निवासी सिकहरा कोहड़ा थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर के पास से एक अदद नाजायज चाकू व चोरी करने के उपकरण 3. सुलेमान काजमी पुत्र वसी हैदर काजमी निवासी तिलगड़िया खुर्द थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर के कब्जे से एक अदद नाजायज चाकू व चोरी करने के उपकरण बरामद हुए । उपरोक्त अभियुक्तगणों से पूछताछ करने पर बताये कि हम लोगों का गैंग अन्य जनपदों में चोरी करते है।आज एक साथ मिलकर चोरी करने की योजना बना रहे थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया । इस संबंध में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त के नाम पता विवरण-*
1- साहरूख शेख पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी तिलगडिया खुर्द थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर ।
2- गुडडू उर्फ वलीउल्लाह चौधरी पुत्र मो0 सलीम निवासी सिकहरा कोहड़ा थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर।
3- सुलेमान काजमी पुत्र वसी हैदर काजमी निवासी तिलगड़िया खुर्द थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर।
*बरामदगी माल का विवरण-*
एक अदद कट्टा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर , 2 अदद नाजायज चाकू , चोरी करने के उपकरण , चाभी का गुच्छा , लोहे व स्टील का राड , पेचकस , पिलास।
*गिरफ्तार करने वाले टीम का विवरण -*
1.SI ददन राय।
2HC कैलाशनाथ यादव।
3.HCजयप्रकाश पाण्डेय ।
4. HC इन्द्रेश यादव।
5 का0 जयप्रकाश पासवान 6।
का0 राजमणि।