Mon. Mar 31st, 2025

चौकी प्रभारी कोटिया सूर्य प्रकाश सिंह मय हमराही/संयुक्त टीम द्वारा नो मैन्स लैण्ड के पास 12 बोरी खाद के साथ खाद तस्कर को गिरफ्तार कर कस्टम एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

ब्रेकिंग न्यूज़/कोटिया
सिद्धार्थनगर 22-07-020

चौकी प्रभारी कोटिया सूर्य प्रकाश सिंह मय हमराही/संयुक्त टीम द्वारा नो मैन्स लैण्ड के पास 12 बोरी खाद के साथ खाद तस्कर को गिरफ्तार कर कस्टम एक्ट के तहत की गई कार्यवाहीblank

आज दिनांक 22.07.20 को चौकी प्रभारी कोटिया सूर्य प्रकाश सिंह मय हमराही कर्मचारी गण हे0 का0 राजेन्द्र यादव व हे0 का0 राममिलन यादव व का0 सन्दीप यादव के साथ ग्राम लोहटी के सटे उत्तर तरफ नो मैन्स लैण्ड के पास बाग से अभियुक्त(1)राम शरण यादव पुत्र रामजियावन यादव नि0 बढनी थाना महाराजगंज जनपद कपिलवस्तु,नेपाल राष्ट्र
(2) अनिल यादव पुत्र राम प्यारे नि0 सतभरा थाना महराजगंज जनपद कपिलवस्त, नेपाल राष्ट्र को तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से 12 बोरी यूरिया खाद व 02 बोरी डी0ए0पी0 कुल 14 बोरी खाद मौके पर बरामद किया गया। अभियुक्तगणों के विरुद्ध 11 कस्टम एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी ।

सूत्रो से मिली जानकारी……

Related Post