Wed. Jan 8th, 2025

चौकी प्रभारी खुनुवा व एसएसबी टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया..

दिनांक 02.08.2021
थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर

चौकी प्रभारी खुनुवा व एसएसबी टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया..

डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में “अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के अऩ्तर्गत सुरेश चन्द रावत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रदीप कुमार यादव, पुलिस उपाधीक्षक शोहरतगढ़ के कुशल निर्देशन में अभियान के अन्तर्गत थाना शोहरतगढ़, जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही-
आज दिनांक 02.08.2021 को राजेन्द्र बहादुर सिंह, प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ़ के नेतृत्व में उ.नि. सभाशंकर यादव चौकी प्रभारी खुनुवा व एसएसबी टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त को हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं178/21 धारा 8/22/23 NDPS Act पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है –

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण -*

अभियुक्त शमीम पुत्र शफी मोहम्मद उम्र करीब 35 वर्ष सा. मोहनजोत थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर

*बरामदगी का विवरण –*
अभियुक्त के पास से 82 ग्राम हेरोइन बरामद

*गिरफ्तार करने वाली टीम –*

उ0नि0 सभाशंकर यादव चौकी प्रभारी खुनुवा थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर
हेका. राजेश्वर प्रसाद चौकी खुनुवा थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर
का. सोनू यादव चौकी खुनुवा थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर
का. खुर्शीद आलम चौकी खुनुवा थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर
मु0आ0 इन्द्रजीत गुप्ता एस.एस.बी. बानगंगा जनपद सिद्धार्थनगर
आ0सा0 रमेश चन्द चौरसिया एस.एस.बी. बानगंगा जनपद सिद्धार्थनगर
आ0सा0 शिवसहाय वर्मा एस.एस.बी. बानगंगा जनपद सिद्धार्थनगर

Related Post