Fri. Apr 18th, 2025

चौकी प्रभारी जी आर पी ने चोरी के लैपटाप मोबाइल के साथ युवक को किया गिरफ्तार भेजा जेल।

महराजगंज/फरेन्दा
जीआरपी रेलवे
दिनांक-19-06-020

चौकी प्रभारी जी आर पी ने चोरी के लैपटाप मोबाइल के साथ युवक को किया गिरफ्तार भेजा जेल।blank

फरेंदा महराजगंज 19 जून पुलिस अधीक्षक रेलवे गोरखपुर पुष्पांजली के निर्देशानुसार पुलिस उपाधीक्षक रेलवे गोरखपुर उमाशंकर सिंह के निर्देशन में थानाध्यक्ष जी आर पी आनंद नगर के नेतृत्व में चौकी प्रभारी नौगढ़ मान सिंह यादव अपने हमराहियों के साथ 18 जून वृहस्पतिवार को रात शोहरतगढ़ रेलवे स्टेशन पर ओवरब्रिज के नीचे गस्त कर रहे थे गस्त के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया शक होने पर चौकी प्रभारी मान सिंह यादव ने उसे धर दवोचा जिसकी तलाशी लेने पर एक रियलमी कम्पनी का एंड्रायड मोबाइल फोन और एक लेनवो कम्पनी का लैपटॉप चोरी की हुई बरामद किया।जिसकी पहचान सलमान पुत्र स्व. बकरीदी निवासी कर्बला तुलसीपुर थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर उम्र 20 वर्ष के रूप में हुई जिसके विरुद्ध जी आर पी पुलिस आनंद नगर ने मु अ स 02/2020 धारा 379 पंजिकृत कर जेल भेज दिया।
इस संबंध में चौकी प्रभारी जी आर पी नौगढ़ मान सिंह यादव ने बताया कि ट्रेनो व रेलवे स्टेशनो पर चोरी करने के मामले में उक्त गिरफ्तार युवक कुछ मामलों में अपराध स्वीकार किया है और विभिन्न थानों से इसके द्वारा किया गया अपराध की छान बीन की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम में चौकी प्रभारी नौगढ़ मान सिंह यादव कांस्टेबल धर्मदेव यादव तुलसी प्रसाद अरविंद कुमार यादव समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471