फरेंदा/महराजगंज 9 फरवरी
चौकी प्रभारी रेलवे सुरक्षा बल आनंद नगर रेलवे सुरक्षा बल ने अवैध रेल टिकट व उपकरण के साथ दो को किया गिरफ्तार
(महराजगंज सुनील कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट….)
फरेंदा महराजगंज 9 फरवरी मंगलवार को चौकी प्रभारी रेलवे सुरक्षा बल आनंद नगर सी पी यादव लोकेश कुमार पासवान चौकी प्रभारी रेलवे सुरक्षा बल नौतनवा एवं सोनू कुमार जागीर उप निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट नकहा जंगल एवं हमराही की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर महराजगंज बस स्टैंड के बगल में स्थित इंटरनेशनल टूर एंड ट्रैवल नामक दुकान पर रेलवे आरक्षित टिकट का अवैध कारोबार किए जाने की सूचना पर छापामारी की गई तो प्रमोद कुमार यादव नामक व्यक्ति को 5 नग रेलवे ई टिकट कीमत 3048 रुपया एक सीपीयू एक अदर मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया। दूसरी कार्रवाई महादेवा दुबे चौराहा स्थित बालाजी मोबाइल एसएस सीरीज एंड इलेक्ट्रॉनिक्स ऑनलाइन सेंटर नामक दुकान के संचालक अंकित त्रिपाठी को 07 नग रेल ई टिकट कीमत ₹8235 के साथ एक नग लैपटॉप एक मोबाइल फोन व ₹5000 नगद के साथ रेल टिकट का अवैध कारोबार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उक्त के विरूद्ध रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट नकहा जंगल पर रेल अधिनियम की धारा 143 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
इस संबंध में चौकी प्रभारी रेलवे सुरक्षा बल आनंद नगर सी पी यादव ने बताया कि रेलवे टिकट बनाने के अवैध उपकरण के साथ दो जगहों से दो लोगों में प्रमोद कुमार यादव व अंकित त्रिपाठी को गिरफ्तार किया गया है। जिन्हें दिनांक 10. 2. 2021 को रेलवे कोर्ट गोरखपुर चलानी किया जाएगा।
(महराजगंज से सुनील कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट….)