शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर-13 सितंबर 2024
चौथे दिन भी जारी रहा विधायक विनय वर्मा का अनिश्चित कालीन धरना..
सिद्धार्थनगर। विधायक विनय वर्मा ने कहा पुलिस कप्तान को हटाया नही जाता है तब तक हमारा धरना अनिश्चितकालीन जारी रहेगा। आपको बता दें कि पुलिस कप्तान को हटाने के लिए शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा का धरना चौथे दिन भी जारी रहा। विनय वर्मा के समर्थन ने आज सैकड़ो की संख्या में क्षेत्र की जनता व महिलाओं ने विधायक विनय वर्मा के समर्थन में धरने पर बैठकर उनका समर्थन किया। विधायक विनय वर्मा ने कहा कि जब तक जिले से भ्रष्ट पुलिस कप्तान को हटाया नही जाता है तब तक मैं धरने पे बैठा रहूँगा, इसके लिए हमारी लड़ाई क्षेत्र की जनता के लिए जारी रहेगा। उन्होंने मीडिया से कहा कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष हम विधायकों के संरक्षक होते हैं।हमारे प्रकरण में विधानसभा अध्यक्ष का हस्तक्षेप की हम अपेक्षा रखता हूँ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भ्रष्टाचार के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति के सापेक्ष हम कार्य कर रहे हैं और हमें पूरी उम्मीद है कि मुख्यमंत्री योगी उत्तर प्रदेश भी हमारी इस मुहिम को संज्ञान में लेकर सकारात्मक पहल करने की कृपा करेंगे।
विधायक विनय वर्मा 302 विधान सभा क्षेत्र शोहरतगढ़