सिद्धार्थनगर 03 फरवरी 2021
चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव के आयोजन हेतु जनपद में निम्न स्थलों पर पुलिस बैंड और राष्ट्रधुन के साथ,दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम के बाद पूर्वान्ह 11ः00 बजे मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा चौरी-चौरा शताब्दी समारोह का बर्चुअल शुभारम्भ किया जाएगा
चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव के आयोजन हेतु दिनांक 04.02.2021 से 04.02.2022 तक जनपद में दिनांक 04.02.2021 को तहसील शोहरतगढ़ अन्तर्गत नगर पंचायत शोहरतगढ़ में शहीद बुधई स्मारक, बढ़नी अन्तर्गत शहीदो के नाम स्मारक ग्राम ढेबरूआ के बगल, तहसील बांसी अन्तर्गत चन्द्रशेखर आजाद पार्क एवं गांधी चबूतरा तेजगढ़, तथा तहसील डुमरियागंज अन्तर्गत अमरगढ़ ताल, माली मैनहा मुस्तहकम तप्पा हल्लौर में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उक्त शहीद स्थलों पर जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रातः 8ः30 बजे स्कूली बच्चो की प्रभात फेरी निकाली जायेगी, प्रातः 10ः00 बजे बन्देमातरम का गायन किया जायेगा। पूर्वान्ह 10ः15 बजे स्वतत्रंता संग्राम सेनानियों एवं शहीदो के परिजनो को सम्मानित किया जायेगा। स्वतंत्रता संग्राम स्थलों, शहीद स्मारको, शैक्षणिक संस्थाओं तथा अन्य स्थलों पर सायं 5ः30 बजे से 6ः00 बजे तक पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रधुन बजायी जायेगी। सांय 6ः30 बजे दीप प्रज्ज्वलन का कार्यक्रम किया जायेगा तथा पूर्वान्ह 11ः00 बजे मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा चौरी-चौरा शताब्दी समारोह का किया जाएगा बर्चुअल शुभारम्भ ।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)