जनपद सिद्धार्थनगर/दिनांक 07 नवंबर 2024
छठ पर्व के संध्या पूजन को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक द्वारा जमुआर घाट का भ्रमण कर निरीक्षण किया
सिद्धार्थनगर: छठ पर्व को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत छठ पर्व के संध्या पूजन के दौरान पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा थाना सिद्धार्थनगर क्षेत्रान्तर्गत जमुआर घाट का निरीक्षण/भ्रमण किया गया तथा ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए
आज दिनांक 07.11.2024 को छठ पर्व के संध्या पूजन के दौरान सुश्री प्राची सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा जनपद के थाना सिद्धार्थनगर के जमुआर छठ पूजन घाट का निरीक्षण/भ्रमण कर ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
छठ पर्व को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं,सभी घाटों पर पर्याप्त संख्या में महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है साथ ही सादे वस्त्रों में भी पुलिस कर्मियों द्वारा निगरानी की जा रही है,इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर, प्रभारी निरीक्षक सिद्धार्थनगर व थाना सिद्धार्थनगर के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें ।