दिनांक 03.07.2021 थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर
छेड़खानी के मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्त की गिरफ्तारी
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर *रामअभिलाष त्रिपाठी* के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर **सुरेश चंद्र रावत** के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर *राणा महेंद्र प्रताप सिंह* एवं प्रभारी निरीक्षक *अजय कुमार सिंह* के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 03.07.2021 को मु.अ.सं. 118/2021 धारा 354 भा.द.वि. व 7/8 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित बाल अपचारी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया ।
*गिरफ्तार बाल अपचारी का नाम व पता*”
अभिषेक पुत्र चन्द्रभान साकिन घुघुलिया वार्ड नं0- 01 काशीराम नगर थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1.उ.नि. पारसनाथ सिंह थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर
2.हे.का.अनूप चौबे थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर
3.का.पंकज सिंह थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर
( न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजय कुमार मिश्रा….)