Fri. Mar 7th, 2025

जनकवि सिद्धेश्वर शुक्ल,क्रांति के जन्मोत्सव‌ पर विशाल कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया.

blank

लखनऊ दिनांक 13 जुलाई 2024

जनकवि सिद्धेश्वर शुक्ल,क्रांति के जन्मोत्सव‌ पर विशाल कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया.

उत्तर प्रदेश युवा छंदकऻर मंच व लक्ष्य साहित्यिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में ओज के सशक्त हस्ताक्षर जनकवि विशाल कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया.

लखनऊ। उत्तर प्रदेश युवा छंदकऻर मंच व लक्ष्य साहित्यिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में ओज के सशक्त हस्ताक्षर जनकवि सिद्धेश्वर शुक्ल, क्रांति के जन्मोत्सव‌ पर कलमकार दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें विशाल कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह ई -304, सेक्टर एच, जानकीपुरम लखनऊ में आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता हास्य कवि श्याम मिश्रा, मुख्य अतिथि गीतकार रतनऻ बापुली,विशिष्ट अतिथि छदकऻर भ्रमर बैसवारी थे।
सरस्वती मां की पूजा अर्चनऻ के बाद कवि सम्मेलन का प्रारंभ गीतकार संध्या त्रिपाठी की वाणी वंदना से हुआ। कवि सम्मेलन का कुशल संचालन प्रसिद्ध छदकऻर डॉ शरद पांडे शशांक द्वारा किया गया, बरसात के बावजूद खचाखच भरे हाल में कवियों ने गीत, गजल, मुक्तक छंद ओज, हास्य कविताओं से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।

कवि सम्मेलन में राम तेज तिवारी आध्यात्मिक संस्थान द्वारा दिल्ली से पधारी युवा गीतकार कवियत्री अनुजा मनु को निराला सम्मान, अग्रज के सशक्त हस्ताक्षर जनकवि सिद्धेश्वर शुक्ल क्रांति को रामधारी सिंह दिनकर सम्मान एवं भगवती स्मृति ट्रस्ट द्वारा सम्मान देकर भी सम्मानित किया गया।

कवि सम्मेलन में जिन कवियों ने अपनी कविताओं से लोगों का मनोरंजन किया उन कवियों में कुलदीप शुक्ला,दिनेश सोनी, आशुतोष तिवारी आशु,अनुजऻ मनु, अरविंद रस्तोगी,अलका अस्थाना, सिद्धेश्वर शुक्ला क्रांति, सरिता कटियार,प्रीति शुक्ला, योगेश चौहान, हीमांशु सक्सेना,अर्श लखनवी, नऻरायण त्रिपाठी, गोबर गणेश, उमा शंकर तिवारी आदि,अंत में आए हुए अतिथि एवं कवियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन अतुल शुक्ला द्वारा किया गया।

प्रवीण कुमार शुक्ला
सचिव
लक्ष्य साहित्यिक सामाजिक एव सांस्कृतिक संस्थान

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *