जनपद कानपुर देहात के सभी विकास खंडों के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान साथियों का वर्चुअल माध्यम से हुआ शपथ समारोह
आज सभी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान साथियों का वर्चुअल माध्यम से हुए शपथ समारोह में जनपद कानपुर देहात के सभी विकास खंडों के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान साथियों का शपथ समारोह वर्चुअल माध्यम से हुआ। राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर पाण्डेयजी एवम प्रदेश सचिव दिनेश मिश्रा, प्रदेश मीडिया प्रभारी विजय कुमार मिश्रा,मंडल प्रवक्ता मनोज पाण्डेय कानपुर ने प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथजी, पंचायत विभाग के प्रदेश के सभी उच्चाधिकारियों व जनपद के सभी उच्चाधिकारियों को हार्दिक बधाई दिया गया।
राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन ने साथ में जनपद के सभी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान साथियों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ, और साथ में विनम्रता पूर्वक यह आग्रह करता हूँ कि 20 जून को खुली बैठक के पश्चात अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों की योजना बनाकर फीडिंग करवा दे। और जरूरी तथा बुनियादी कार्यों की शुरुआत करवा दें।
सभी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान साथियों से विनम्रता पूर्वक यह भी आग्रह किया गया कि उत्तरप्रदेश सरकार के द्वारा चलाये जा रहे कोविड टीकाकरण अभियान में कोविड-19 वैश्विक महामारी को जड़ से ख़त्म करने के लिए उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा संचालित वैक्सीनेशन कार्यक्रम में सहयोग करते हुए आमजनमानस को टीकाकरण करवाने में मदद करें….
प्रेस विज्ञप्ति / दिनेशचंद्र मिश्र प्रदेश सचिव राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश द्वारा जारी….