सिद्धार्थनगर 05 जुलाई 2023
जनपद का गौरव बढ़ाने वाले सफल छात्र/छात्राओं को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति देकर किया गया सम्मानित..
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने जनपद के प्रतिभावान छात्र/छात्राओं को युवा सम्मान समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया..
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित युवा सम्मान समारोह कार्यक्रम में जिलाधिकारी,पुलिस, अधीक्षक, मु0वि0अ0 द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का किया शुभारम्भ..
सिविल,जे.ई एडवांस तथा नीट की परीक्षा में सफल छात्र/छात्राओं को जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर उज्ज्वल भविष्य की दी शुभकामनाएं
सिद्धार्थनगर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तत्वाधान में जनपद के सिविल परीक्षा,जे.ई. एडवांस, नीट में सफल छात्रों के लिए युवा गौरव सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में डा0 अम्बेडकर सभागार में द्वीप प्रज्ज्वलित कर एवं मा सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया ।
युवा गौरव सम्मान समारोह के अवसर पर अध्यक्ष ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन आलोक श्रीवास्तव द्वारा जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य विकास अधिकारी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। जनपद के सिविल परीक्षा,जे.ई. एडवांस, नीट में सफल छात्रों को जिलाधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर रजत यादव आई.ए.एस.नीट परीक्षा में सफल छात्र नदीम अरशद, सफीक अहमद, ओम सिंह, मो0 आसिफ, आदित्य विक्रम सिंह, दीपाली अग्रहरि, रत्नेश सोनी, श्रेया जायसवाल, सोनाली गुप्ता, अम्बिका कसोैधन,रुमैशा अजरा, उनैसा वरदा,आकांक्षा चौधरी, शमशुल हुदा खान, इन्द्रजीत चौधरी, शालिनी चौधरी, सरफराज आलम, जाहिदमती, अमन चौधरी अंकित मिश्रा, फराज अहमद, हिमांशु सैनी अभिषेक चौधरी, तथा अन्य मीडिया प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।