जनपद के 34वें स्थापना दिवस पर सिद्धार्थ वेलफेयर सोसाइटी के कार्यकर्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण के लिए किया पौधरोपण
शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर। जनपद के 34वें स्थापना दिवस पर सिद्धार्थ वेलफेयर सोसाइटी के कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को शोहरतगढ़ क्षेत्र के नकथर समय माता स्थान परिसर में पौधारोपण किया तथा पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दिया,परिसर में छायादार कुल दर्जनों पौधों का रोपण किया।
सिद्धार्थ वेलफेयर सोसाइटी के प्रबंधक वकार मोइज खान ने कहा कि 29 दिसंबर के दिन सिद्धार्थनगर जनपद को अपनी पहचान मिली थी। इस भूमि का इतिहास बौद्ध धर्म के संस्थापक भगवान गौतम बुद्ध के जीवन से जुड़ा हुआ है। इनके पिता महाराजा शुद्धोधन की राजधानी कपिलवस्तु इसी जिले में है।
जनपद को हरा-भरा रखने और यहां के पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पौधारोपण और उनका संरक्षण दोनों जरूरी है,इसलिए हर व्यक्ति को एक-एक पौधा लगाने के लिए संकल्पित होना होगा। संस्थापक सदस्य विष्णु कुमार उमर ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के साथ मानव जीवन पर मंडरा रहे संकट को दूर करने के लिए पौधरोपण करना जरूरी है।
इस पौधरोपण के दौरान अरमान अंसारी,विष्णू उमर,अमित गुप्ता, अब्दुल वदूद,राजेंद्र भारती,असफाक पटेल, समीर अंसारी आदि मौजूद रहे।